कान फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला की चमक, लियोनार्डो डिकैप्रियो से हुई खास मुलाकात

उर्वशी रौतेला को अकसर इंटरनेट पर किसी न किसी बात के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो से मुलाकात की। गुरुवार को उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ तस्वीरें शेयर कीं और दावा किया कि कैप्रियो ने उन्हें ‘कान की रानी’ कहा।

उर्वशी रौतेला ने किया बड़ा दावा
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ दो सेल्फी शेयर कीं। सेल्फी में उर्वशी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, जबकि लियोनार्डो डिकैप्रियो अंगूठा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उर्वशी ने कैप्शन में लिखा ‘जब लियोनार्डो डिकैप्रियो आपको कान की रानी कहते हैं! शुक्रिया, लियो… अब यह एक टाइटैनिक तारीफ है।’

यूजर्स ने उर्वशी को किया ट्रोल
उर्वशी की इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहें हैं। कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘कहीं स्केच तो नहीं बनाया है?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि क्या उन्हें आपके मंदिर के बारे में बता है? एक और यूजर ने लिखा है ‘क्या लियो को पता है कि उन्होंने आपको कान की रानी कहा है?’ एक और कमेंट में लिखा है ‘क्या उसने डाकू महाराज और दबीदी दबीदी के लिए आपकी तारीफ की है?’

उर्वशी पर लगे इल्जाम

ख्याल रहे कि उर्वशी रौतेला पिछले हफ्ते कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। उन्होंने अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस बीच एक इंफ्लूएंसर ने दावा किया कि उर्वशी ने कान में फोटोशूट के लिए रास्ता जाम कर दिया था। इससे दूसरे लोगों को परेशानी हुई। इस पर उर्वशी ने जवाब दिया। उर्वशी ने कहा ‘फोटोशूट पूरी तरह से नियमों के तहत हुआ था और इसके लिए आयोजन समिति से पूर्व अनुमति ली थी।’

कान में ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई थीं उर्वशी

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में पहुंची उर्वशी रौतेला ऊप्स मूमेंट का भी शिकार हुईं। वे अपने लुक से खूब सुर्खियों में रहीं। पहले दिन वे ‘तोता परी’ बनकर छाईं। लेकिन यही फेस्टिवल उनके लिए अच्छा नहीं रहा। वह इसमें ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं। ब्लैक कलर की एक ड्रेस में उर्वशी जब आईं, तो उनकी वह ड्रेस फटी हुई नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *