स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच समेत विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। वार्ता विफल होने से बेरोजगार युवाओं का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का दावा कर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों युवा परेड ग्राउंड समीप सड़क के किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया, सीएम धामी के सामने बेरोजगार संघ ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने और परीक्षा को तत्काल निरस्त कर फिर से करवाने की मांग रखी।इसके अलावा जिस महिला पर जोर जबरदस्ती मुकदमा दर्ज किया है, उस मुकदमे को वापस लिए जाने की भी मांग रखी गई है। साथ ही सीएम धामी से भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता बरते जाने का भी आग्रह किया गया लेकिन मांगों की दिशा में कोई बात बनती दिखाई नहीं दी और हमने अपने आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया। चेतावनी देते हुए कहा, जब तक इन मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता, तब तक बेरोजगार युवा सड़क पर इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे।यूकेएसएसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सरकार इस मामले में पूरी सख्ती बरतेगी। बेरोजगार अभ्यर्थियों के हित सर्वोपरि हैं और उनके हितों को सुरक्षित रखते हुए ही जरूरी निर्णय लिया जाएगा। सरकार पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री