सोशल मीडिया पर यूपी विधानसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी करते हैं और फिर सदन ठहाकों से गूंज उठता है। हालांकि अखिलेश ने सीएम योगी का नाम नहीं लिया था। अखिलेश यादव की इस चुटकी पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंसते हुए नजर आए। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल का भी सम्मान नहीं करते और समाजवादी पार्टी में उन्हें उनका हक नहीं मिला है।
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, बात खानदान तक पहुंची है तो खानदान बढ़ाने के लिए भी कुछ करना चाहिए। अब तो बात पहुंच गई जहां पहुंचनी थी। अखिलेश यादव की इस चुटकी पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। विधानसभा अध्यक्ष भी मुस्कुराते हुए नजर आए। अखिलेश यादव ने बजट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह क्यों नहीं बताती कि जितना बजट आवंटित किया जाता है आखिर सरकार उसमें से खर्च कितना करती है।
बजट सत्र के दौरान राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया और कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि वह अयोध्या में श्रीराम को लेकर आई। यह भगवान राम का बहुत बड़ा अपमान है। हिंदू भगवान लोगों के दिलों में बसते हैं। राम तो हमेशा से थे। उन्हें लाने वाला कोई नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को राम के नाम पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए।