बहन के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्यार के प्रस्ताव को छात्रा के मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी छात्रा को जान से मारना चाहता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और पाटल भी बरामद किया है। सोमवार शाम मोहल्ला खालसा निवासी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी बहन और सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इसी बीच बड़े गुरुद्वारे के पास रास्ते में फरदीन पुत्र रिजवान निवासी खालसा अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पर आया और छात्रा को रोक लिया और जबरन उसे बाइक पर बैठाने लगा।
छात्रा विरोध करते हुए आगे बढ़ गई। जैसे ही दोनों बहनें गुरुद्वारे के पास पहुंचीं तो युवक बाइक से उतरकर नीचे आ गया। इस बीच कुछ दूर खड़े आरोपी फरदीन का पिता रिजवान, उसके भाई बिलाल, अकीब, अनस, आफरीदी और कुछ अन्य जान से मारने की बात कहने लगे।
इस पर आरोपी युवक ने धारदार हथियार से छात्रा पर हमला कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आए आसपास के लोगों ने छात्रा को आरोपी के चंगुल से बचाया। आरोपी पुराने मुकदमे वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।